Narendra Dubey
मेरा परिचय :- मैं नरेंद्र दुबे , , भुसावल ( महाराष्ट्र ) में अपने निज निवास में रहता हूँ !
मैंने, होशंगाबाद से एमएससी ( गणित ) प्रथम श्रेणी , डिप्लोमा इन कप्म्यूटर साइंस ( A+) तथा MACT भोपाल से कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग का कोर्स प्रावीण्यता सूचि के साथ किया है !
बचपन से ही चंचलता रग रग में समाई होने के कारण , ऊधम करना स्वाभाव बनता गया बस तब और अब में इतना ही फर्क है कि तब दुनिया को परेशान करने की सोचा करते थे और आज दुनिया को हंसाने की !
हंसी के महत्त्व को हमने बचपन से ही पहचान लिया था और जब शैतानी करने पर मार पड़ती थी तब हम इसका इलाज, अपने बाल सखाओं के साथ हंसी मजाक करके अपने दर्द को भुलाने के लिए किया करते थे ! हंसना नहीं छोड़ा , जब भी समय मिला मस्ती और हंसी मजाक पहले , मुंबई में रेलवे के लेखा विभाग में सहायक के रूप में 1989 में नौकरी लगी !
1991 में हमने बिना दहेज़ की शादी एक सुकन्या के साथ की , जिसने आज भी हंसी खुशी से इस तूफान को सम्हाला हुआ है और गर्व के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारी छोटी मोटी बहस के अलावा कभी भी 7- 8 घंटे से अधिक की बोलचाल बंद नहीं हुयी और जब वे रूठती तो मैं, मना लिया करता और जब मैं रूठता तो मैं खुद ही मान जाया करता था !
एक उत्तर दें